अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह रहा। देहरादून में इस दिन माहौल कुछ अलग ही रहा। कई घरों में किलकारियां गूंजी।
11 Children born in Doon Hospital on 22 Jan
किसी ने अपने बच्ची का नाम सिया तो किसी ने अपने बच्चे का नाम राम रखा। यानी किसी के घर ‘सिया’ तो किसी के घर ‘राम’ आए। प्राण प्रतिष्टा वाले दिन बच्चों को जन्म देने वाली माताएं खुद को सौभाग्यशाली मान रही हैं। डांडीपुर निवासी सुमित की पत्नी नीतू ने दून मेडिकल कालेज में पुत्र को जन्म दिया है। उन्होंने कहा इससे बड़ा दिन हमारे लिए कुछ और नहीं हो सकता है। हम अपने बच्चे का नाम ‘राघव’ रखेंगे। आगे पढ़िए
Read Also: अब उत्तराखंड के इस जिले में गरजेगा बुलडोजर, सड़क चौड़ी करने के लिए टूटेंगे करीब 300 घर
उधर सेलाकुई निवासी दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है। वो भी खुद को बहुत सौभाग्यशाली मान रही हैं। कोई बच्ची को ‘जानकी’ कह रहा है, तो कोई ‘सिया’। जौनसार बावर निवासी रवि की पत्नी राधिका ने दून अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। उनका कहना है कि हमारे परिवार में जो चिराग आया है भगवान राम की ही देन है। उधर दून मेडिकल कालेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डोभाल ने मीडिया को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पताल में 11 बच्चों (Dehradun 22 January 11 kids birth) ने जन्म लिया है। इनमें पांच लड़के और 6 लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है।