13.6 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड में आचार संहिता के चलते सख्त हुआ चुनाव आयोग, अब तक 15 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम एक्शन में हैं. उनके निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही विशेष चौकसी बरती जा रही है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, उसको लेकर आयोग के निर्देश पर अवैध नकदी, शराब और मतदाताओं को प्रलोभित करने वाले साधनों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके तहत अब तक 15 करोड़ 52 लाख की नकदी, शराब और ज्वेलरी बरामद की गई है.

उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने कहा कि 16 मार्च से लेकर अब तक करीब 15 करोड़ 52 लाख रुपये का कैश, शराब, प्रेशियस मेटल और नारकोटिक्स जब्त किया जा चुका है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते में अब और अधिक सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हमारी फिगर काफी हाई है और इस बार इलेक्शन एक्सपेंडिचर को लेकर जितनी भी मॉनिटरिंग की जा रही है, उसको और सख्ती से लागू करते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन पर रोक लगाई जा सके.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here