उत्तराखंड के छात्र छात्राएं ध्यान दें। कल उत्तराखंड के दो जिलों में शीतलहर को देखते हुए अवकाश रहेगा। चंपावत के टनकपुर में 25 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए डीएम ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है।
24th January School Holiday in Haridwar
अब खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है। शीतलहर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के लिए 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। 24 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार में घना कोहरा, कहीं-कही शीत दिवस और शीत लहर की सम्भावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के सभी विद्यालयों में कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है। सभी से शीतलहर से सावधान रहने की अपील की गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हमारी भी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें। एक बार फिर से आपको बता दें कि हरिद्वार में (Haridwar School Holiday 24 January) कल यानी 24 जनवरी को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Read Also: उत्तराखंड: इस जिले में 25 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, जारी हुए आदेश, शीतलहर से सावधान