प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ानें संचालित हो रही हैं. वहीं अब गर्मियों के सीजन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई समय सारणी जारी की है. साथ ही ग्रीष्मकाल के लिए उड़ानों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसमें 31 मार्च से कुल 25 हवाई उड़ानें संचालित करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल देहरादून से कुल 18 उड़ानें हर दिन संचालित की जा रही हैं. ग्रीष्मकाल के लिए इन उड़ानों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसमें 31 मार्च से कुल 25 हवाई उड़ानें संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इस तरह यदि आप देहरादून से हवाई सेवा के जरिए सफर करना चाहते हैं तो आपको नई समय सारणी का अनुपालन करना होगा. जानकारी के अनुसार अधिकतर उड़ानों का समय पूर्ववत रखा गया है. इसके लिए समय को लेकर अंतिम शेड्यूल भी जल्द जारी होगा. देहरादून से अयोध्या तक हवाई सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को अभी कुछ इंतजार करना होगा.
जानकारी के अनुसार अभी नई समय सारणी में देहरादून से अयोध्या के लिए कोई स्लॉट नहीं रखा गया है. फिलहाल देहरादून से तमाम प्रदेशों की राजधानी के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही हैं. इसमें लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, हिसार, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं. देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसीलिए हवाई सेवा की संख्या में बढ़ोतरी का भी फैसला लिया गया है. उधर प्रदेश के भीतर फ्लाइट के लिए पिथौरागढ़ के लिए हर दिन फ्लाइट संचालित की जाएंगी.इस तरह प्रदेश में हवाई सेवा का प्रयोग करने वाले लोगों को अब 31 मार्च के बाद नई समय सारणी के अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान करना होगा. इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी जा रही है. ऑनलाइन बुकिंग के दौरान भी इसकी पूरी जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी.