15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, गढ़वाल के 3 बड़े नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में भगदड़ जारी है. कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों का शंखनाद होते ही कांग्रेस में मानो सियासी भूचाल आ गया है. बीते तीन दिनों में कांग्रेस से दर्जनों सीनियर नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. रविवार का दिन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका लेकर आया. बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा में पहुंच गए. वहीं एक बार फिर गढवाल लोकसभा सीट से अब कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष केसर सिंह नेगी, नवल किशोर और दीपक ने कांग्रेस को बाय बोल दिया है.

केसर सिंह नेगी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. नवल किशोर 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. पौड़ी ब्लाक प्रमुख दीपक ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं कि अब कांग्रेस छोड़ने वाले ये तीनों बड़े नेता जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. वहीं तीन बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि तीनों ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. जिस पर कांग्रेस से भी इन्हें 6 साल के निष्कासित करने के लिये एक पत्र उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा को भेजा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here