14.8 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

उत्तराखंड की अस्सी गंगा घाटी में बसता है चिड़ियों का अनोखा संसार, बर्ड वाचिंग से युवाओं को मिला रोजगार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जैव विविधता के लिए मशहूर उत्तराखंड कई दुर्लभ जीवों और पक्षियों का घर है. इन्हीं में से एक उत्तरकाशी की अस्सी गंगा घाटी और डोडीताल में हिमालयी प्रजाति और प्रवासी चिड़ियों का एक सुंदर संसार बसता है. ट्रेकर्स और पर्यटक यहां पर उच्च हिमालयी क्षेत्र की ट्रेकिंग के साथ सुंदर चिड़ियों को देखते हैं. वहीं अब यह यहां के युवाओं के लिए बर्ड वाचिंग स्वरोजगार का सशक्त माध्यम बनकर उभर रहा है. आपको बता दें बसी अस्सी गंगा घाटी के कफलौं से लेकर डोडीताल-दरवा टॉप तक 95 प्रजातियों की चिड़ियों का घर माना जाता है. यहां के युवाओं ने वन और पर्यटन विभाग के साथ ईको टूरिज्म के तहत प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन प्रजातियों की चिड़ियों का चिन्हीकरण किया है. कफलौं से लेकर डोडीताल के करीब 23 किमी क्षेत्र में सड़क सहित पैदल ट्रेक पर सुंदर चिड़ियां देखने को मिलती हैं.

इस क्षेत्र में मुख्यतया हिमालयन मोनाल सहित हिमालयन ग्रिफिन, व्हाइट थ्रोटेट किंग फिसर, बर्डिटर फ्लाईकेचर, यलो बील्ड ब्लू मैगपाई और क्लिज फिजेंट स्नो पिगन प्रजातियां देखने को मिलती हैं. इन 95 प्रजातियों में कई प्रजाति की चिड़िया आसानी से देखने को मिलती हैं. कुछ को देखने के लिए समुद्रतल से करीब 3000 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर ट्रेक करना पड़ता है. वर्तमान में घाटी के युवाओं के लिए बर्ड वाचिंग स्वरोजगार का सशक्त माध्यम है. अस्सी गंगा घाटी में हर वर्ष डोडीताल ट्रेक पर सैकड़ों ट्रेकर्स पहुंचते हैं, जो यहां पर पर्यटन के रोमांच के साथ चिड़ियों के सुंदर संसार से भी रूबरू होते हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here