30.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड के इस शहर में बुलडोजर एक्शन जारी, अब तक 6 एकड़ जमीन में अवैध निर्माण ध्वस्त

Haldwani Bulldozer Action हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। अबतक करीब 6 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कर दी गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते तीन दिनों में हल्द्वानी में बुलडोजर गरजा है। तीन दिनों के भीतर अब तक कुल 6 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। 

Encroachment Demolition in Haldwani

आज जैम फैक्ट्री में नगर निगम की टीम ने एक्शन लिया और अतिक्रमण से मुक्त कर दिया। आपको बता दें कि हल्द्वानी के अलग-अलग हिस्सों में लंबे समय से अजीब से बातें देखने को मिली हैं। यहां नजूल की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण चल रहा था। लोगों ने अपनी अपनी मर्जी से जमीन पर कब्जा कर लिया। इसे देखते हुए नगर निगम को एक्शन लेना पड़ा। पहले मालिक का बगीचा की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई थी। इसके बाद नजाकत खान के बगीचा में ढाई से तीन एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 3 दिनों के भीतर करीब 6 एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है। अब इन जमीनों पर नगर निगम द्वारा पार्किंग और गौशाला बनाएगा। आगे पढ़िए 

Read Also: रुद्रप्रयाग: घर में खेल रहे 4 साल के बच्चे पर झपटा गुलदार, शरीर पर कई गहरे जख्म

नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन और पुलिस के आगे उनकी एक भी नहीं चली। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नगर निगम की टीम लगातार ऐसी जगहों की मार्किंग कर रही है, जहां नजूल की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसी सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने (Haldwani Encroachment Demolition) का काम किया जाएगा। नगर आयुक्त ने इसके साथ ही जमीन खरीदने और बेचने वालों को भी सलाह दी है। उनका कहना है कि पहले कागजों की जांच कर लें। जो जमीन फ्री होल्ड नहीं है, उसको बिल्कुल भी न खरीदें, आने वाले वक्त में आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि हल्द्वानी में जो जगहें नजूल की हैं और फ्री होल्ड नहीं है, वहीं ज्यादा अतिक्रमण है। इसलिए आप भी हल्द्वानी में जमीन खरीदने या बेचने से पहले इन बातों का भी ध्यान रखें।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here