26.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

देहरादून से दिल्ली सिर्फ 2.30 घंटे, दिसंबर से शुरू होगा सफर, जानिए एक्सप्रेस-वे का पूरा रूट मैप

Delhi Dehradun Expressway दिल्ली से देहरादून की दूरी 39 किलोमीटर घट जाएगी। इसके साथ ही आप ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दिल्ली से उत्तराखंड अब दूर नहीं है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ये खुशखबरी दी है। 

Delhi Dehradun Expressway

उन्होंने कहा कि 6 लेन के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद समय और दूरी दोनों ही कम होंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि इस साल दिसंबर तक 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से दिल्ली-देहरादून की दूरी 39 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल दिल्ली से देहरादून की दूरी 249 किमी है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद ये दूरी घटकर 210 किलोमीटर हो जाएगी। तब आप ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंच सकेंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बन रहा Dehradun Delhi Wildlife Corridor एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। आगे पढ़िए 

Read Also: योगी सरकार के रास्ते धामी सरकार, लड़की पर हमला करने वाले बदमाश के घर पर चला बुलडोजर

Dehradun Delhi Wildlife Corridor सिंगल पिलर पर 6 लेन का होगा. जंगल में कम से कम कंक्रीट का इस्‍तेमाल हो इसलिए इसके निर्माण में सिंगल पिलर का इस्तेमाल हो रहा है. अब आपको एस एक्सप्रेस वे का रूट बता देते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा। इसके बाद शास्त्री पार्क, खजूरी मंडोला, बागपत खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। इसे हरिद्वार से भी जोड़ा जाएगा। Delhi Dehradun Expressway के बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी 39 किलोमीटर घट जाएगी। इसके साथ ही आप ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here