29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

देहरादून से दूसरे राज्यों में जाने वाले ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में हो रहा है बदलाव

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अगर आप भी आने वाले समय मे ट्रेन से सफ़र करने का सोच रहे हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ लीजिए क्योंकि ट्रेन में सफर करने वालों के लिए यह अहम खबर है। क्योंकि देहरादून से प्रयागराज और मुजफ्फरनगर से देहरादून के लिए चलने वाली ट्रेनों के समय में कुछ बदलाव किया गया है. ट्रेनों का नया टाइम टेबल होली के बाद से लागू होगा. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार अब मुजफ्फरनगर से देहरादून चलने वाली ट्रेन का वक्त बदल दिया गया है. मुजफ्फरनगर से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 15001 अब देहरादून के रेलवे स्टेशन पर दिन में 2:15 पर पहुंचेगी. फिलहाल यह ट्रेन दून स्टेशन पर दिन में 2:05 पर पहुंच रही है.

इस तरह 26 मार्च से यह ट्रेन 10 मिनट बाद ही देहरादून के रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. दूसरा बदलाव देहरादून से प्रयागराज जाने वाली देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को लेकर किया गया है. इसके समय में 20 मिनट का अंतर आया है. फिलहाल यह ट्रेन देहरादून से प्रयागराज के लिए दिन में 1:25 पर निकलती है, लेकिन अब 26 मार्च से इस ट्रेन का समय बदलकर दिन में 1:05 कर दिया गया है. यानी आप देहरादून से प्रयागराज का सफर ट्रेन से करना चाहते हैं तो आपको 20 मिनट पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. क्योंकि अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 20 मिनट पहले ही देहरादून स्टेशन से रवाना कर दी जाएगी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here