29.2 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

उत्तराखंड में पिटबुल कुत्ते का पागलपन, स्कूल में घुसकर छात्र को किया लहुलुहान..बच्चे की हालत गंभीर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पिछले कुछ समय से देशभर में पिटबुल के हमले की खबरें सुनाई दे रही हैं। पिटबुल के हमले में कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी। अब पिटबुल के हमले की एक घटना उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आई है। यहाँ लक्सर के गनौली गांव में पिटबुल कुत्ते ने राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. शिक्षकों और अन्य लोगों ने छात्र को बमुश्किल से कुत्ते के चंगुल से बचाया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से पिटबुल के स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक गांव का ही रहने वाला है, जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है. इस बार भी वो अपने कुत्ते को स्कूल के पास टहला रहा था, तभी अचानक कुत्ता उसके हाथ से छूटकर स्कूल में घुस गया और नल पर पानी पी रहे कक्षा एक के छात्र पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में भर्ती कराया गया. जहां पर सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड देकर हायर सेंटर भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें कहीं न कहीं स्कूल की भी लापरवाही है. स्कूल में गेट होने के बावजूद भी स्कूल का गेट नहीं लगा हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here