23.7 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा थी फरार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें की साफिया लंबे समय से फरार चल रही थी. जानकारी के मुताबिक देर रात ही साफिया पुलिस के हत्थे चढ़ी है. साफिया को यूपी के बरेली जिले से गिरफ्तार किया गया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसकी पुष्टि की है. साफिया के वकीलों ने हाल ही में कोर्ट में अग्रीम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पुलिस लगातार साफिया की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. साफिया का पति अब्दुल मलिक और उसके बेटे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आपको बता दें की नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती आठ फरवरी को हल्द्वानी नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम सरकार जमीन पर बने नमाज स्थल और मदरसे को तोड़ने गई थी. जैसे ही टीम ने अवैध इमारत को तोड़ा तो वहीं हिंसा भड़क गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम पर हमला करना शुरू कर दिया.कुछ ही देर में हिंसा इनती भड़क गई थी कि उपद्रवियों ने पूरा इलाके में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. वहीं कुछ उपद्रवियों ने तो बनभूलपुरा थाना को घेरकर पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. इस दौरान उपद्रवियों ने थाना परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी. हालांकि कुछ घंटों में पुलिस ने हालत पर काबू पा लिया था. इस मामले में पुलिस अभीतक अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here