23.7 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरा प्रोसेस

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है. वैसे तो चारधाम यात्रा आगामी 10 मई से शुरू होगी, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. और भी कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं. आप भी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है, ये हम बताएंगे. सोमवार से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की पर्ची पर जरूरी मोबाइल नंबर भी लिखे मिलेंगे. मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए आठ काउंटर खोले जा रहे हैं. इस बार किसी भी यात्री को बगैर पंजीकरण चारधाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए चारधाम जाने वाले श्रद्धालु अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा लें.

श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/chardham-yatra-uttarakhand.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद Chardham Darshan Live पर क्लिक करें. यहां से https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php पर जाकर डिटेल भरें. उत्‍तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्य मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा में अबकी बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसे देखते हुए संबंधित विभागों को यात्रा की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. चारधाम यात्रा की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here