संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के होनहार छाए रहे. सिविल सेवा परीक्षा पास करने वालों में देहरादून के तुषार भी शामिल हैं. मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के जुआ पट्टी के मरोड़ गांव के रहने वाले तुषार ने ऑल इंडिया लेवल पर 284वी रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया. तुषार के पिता विजेंद्र डोभाल वर्तमान में एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. बता दें तुषार डोभाल का जन्म स्थान देहरादून में हुआ है. जबकि वे टिहरी के मूल निवासी है.
तुषार की शिक्षा सेंट मेरीज़ वाराणसी में हुई है. सेंट मेरीज़ एकेडमी मेरठ में उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 93 प्रतिशत हासिल की. स्नातक की पढ़ाई थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त की है. उसके बाद उन्हें कॉलेज से जेपी मोर्गन चेस के अमेरिकी बैंक में कॉरपोरेट विश्लेषक के रूप में नौकरी मिली. नौकरी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की. तुषार ने सेल्फ स्टडी करते हुए पहले प्रयास में यूपीएससी में सफलता पाई है. उन्होंने कहा अगर लक्ष्य तय करते हुए निरंतर मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित है.