29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

दुःखद खबर: 80 फीट गहरी खाई में गिरी थार, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है. आज फिर एक दुखद खबर उत्तराखंड के श्रीनगर से आ रही है. श्रीनगर में नेशनल हाइवे 58 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फिट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने वाहन गिरने की आवाज जब सुनी तो वो घटनास्थल की तरफ पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसके बाद दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी. आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम खाई में उतरी और डॉक्टर को रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मातम पसर गया है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर उत्तर प्रदेश रहते थे. डॉक्टर विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे. देर रात अपनी थार कार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण वाहन से खो गया. अनियंत्रित थार कार सड़क करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. तत्काल पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से निकाला. रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई. उन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टर मसीह विक्टर को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here