(Rishikesh Cheela Range 5 deaths)
उत्तराखंड में एक बार फिर से एक बड़ा हादसा हुआ और इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 5 लोग घायल हो गए। हुआ यूं कि राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में नए इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल हो रहा था। इसके बाद चीला पावर हाउस से करीब 100 मीटर आगे अचानक ही इंटरसेप्टर वाहन का पिछला टायर फट गया। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। सिर्फ इतना ही नहीं पेड़ से टकराने बाद वाहन चीला शक्ति नहर के पैराफीट से जा टकराया। इस भयानक हादसे में चीला रेंज के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी, ड्राइवर सैफ अली खान और एक कर्मचारी कुलराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। आगे पढ़िए
हादसे में पांच घायलों को एम्स की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में राजाजी टाइगर रिजर्व की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्टर आलोकी चीला शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गई थी। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों को आलोकी का शव जलाशय के जाल में फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। दूसरी तरफ इंटरसेप्टर वाहन बनाने वाृली कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गौहरी रेंज के रेंजर राजेश चंद्र जोशी की लिखित तहरीर पर आसका और प्रवेग कंपनी के प्रबंधक और चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस हादसे के बाद से (Rishikesh Cheela Range 5 deaths)मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है।