24.2 C
Dehradun
Sunday, November 10, 2024

बदरीनाथ धाम के लिए 25 मई से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, अगले हफ्ते से शुरू होगी बुकिंग

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हेली सेवाओं की शुरुआत से चारधाम यात्रा सुगम और सुविधाजनक बनी है. इस साल हेली सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें की पहली बार नागरिक उड्डयन विभाग, बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है. हालांकि हेली सेवा के जरिए बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को 25 मई तक का इंतजार करना होगा. 25 मई से हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो रहा है. बदरीनाथ धाम के लिए हेली टिकट की बुकिंग, आईआरसीटीसी के जरिए अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी. उकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में 25 मई से ही हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा. पहली बार बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा का संचालन होने जा रहा है. ऐसे में 25 मई के करीब ही बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा. बदरीनाथ धाम के लिए अभी हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू नहीं हुई है. अगले हफ्ते ही बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग शुरू कर दी जायेगी.

भविष्य में बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित करने का निर्णय यात्रियों के रिस्पांस पर लिया जाएगा. अगर बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा की डिमांड नहीं आती है, तो अगले साल से बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन नहीं किया जाएगा. गौचर से बदरीनाथ के लिए एक तरफ का किराया 3970 रुपए रखा गया है. इस किराए के साथ ही जीएसटी और आईआरसीटीसी बुकिंग शुल्क अतिरिक्त देय होगा. हेमकुंड साहिब के लिए इस सीजन पवन हंस कंपनी हेली सेवा प्रदान करेगी. यही कंपनी बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा देगी. जिसके लिए रूट भी तय कर दिया गया है. तय रूट के अनुसार, गोविंदघाट से गौचर का किराया 3970 रुपए, गौचर से गोविंदघाट का किराया 3960 रुपए, गौचर से बदरीनाथ का किराया 3960 रुपए, बदरीनाथ से गौचर का किराया 3960 रुपए होगा. बदरीनाथ से गोविंदघाट का किराया 1320 रुपए, गोविंदघाट से बदरीनाथ का किराया 1320 रुपए, गोविंदघाट से घांघरिया का किराया 2780 रुपए और घांघरिया से गोविंदघाट तक का किराया 2780 रुपए तय किया गया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here