23.7 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन बंद, मंदिर परिसर में रील बनाने पर भी प्रतिबंध

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के चारधाम में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले गए थे, मगर बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खोले गए. चारधाम यात्रा की शुरूआत से ही भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है. इसी बीच चारधाम यात्रा में भीड़ के चलते उत्तराखंड के सीएम धामी ने बड़ा कदम उठाया है. चारों धामों में वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है. ये आदेश चीफ सेक्रेटरी ने जारी किया है. साथ ही सभी राज्यों को पत्र भी भेजे गए हैं. VIP यात्रा पर लगी रोक को बढ़ाने के अलावा चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.

राधा रतूड़ी ने यह आदेश भी सचिव पर्यटन, आयुक्त गढ़वाल मंडल और संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को दिया है. इस बीच, हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए बनाए गए ऑफलाइन काउंटर को 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. पर्यटन विभाग ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में पंजीकृत श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनके सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में खोले गए ऑफलाइन काउंटर को 17 से 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here