30.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

पहाड़ के छोटे से गांव का बेटा अरविंद बना वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, आप भी बधाई दें

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. पहाड़ के होनहार युवा इस परंपरा को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. इन युवाओं में अब चम्पावत जिले के खूनाबोरा के रहने वाले अरविंद बोहरा भी शामिल हो गए हैं. अरविंद बोहरा ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. लोहाघाट क्षेत्र के खूनाबोरा के रहने अरविंद सिंह बोहरा ने 15 जून को हुई भारतीय वायु सेना की पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल कर लिया है. दरअसल यह उपलब्धि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त की है. इतना ही नही उनकी बड़ी बहन मनीषा बोहरा भी भारतीय सेना में अधिकारी है.

जिन्होंने 2022 में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. अरविंद को देश सेवा की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली है उनके दादा अपने दोनों भाईयों समेत देश सेवा कर चुके हैं जबकि उनके चाचा और ताऊ भी सेना मे रहे है. इसके अलावा उनके चचेरे भाई भी सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं. बताते चलें कि उनके पिता दिनेश सिंह बोहरा भी भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार हैं और वर्तमान में यूनियन बैंक की लोहाघाट शाखा में कार्यरत हैं. जबकि उनकी मां गोदावरी बोहरा एक कुशल गृहिणी हैं. अरविंद की इस विशेष उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here