13.6 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

देहरादून में लगने वाला है रोजगार मेला, मौके पर 1300 से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी..पढ़िए डिटेल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

रोजगार की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. प्रदेश में समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जल्द ही देहरादून में रोजगार मेला लगने वाला है. बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार पाने का शानदार मौका है. रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. आगामी 12 जुलाई 2024 को देहरादून सर्वे चौक स्थित सेवा आयोजन कार्यालय में रोजगार मेले के माध्यम से तकरीबन 1310 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. देहरादून सेवायोजन कार्यालय ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थियों को इसके लिए पहले प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसकी शुरुआत 19 जून सुबह 10 बजे से हो गई है.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार 12 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़े रोजगार मिले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डाटा ऑपरेटर से लेकर के कई बड़े पदों के लिए चयन होना है. इन पदों में 18 से लेकर के 40 उम्र तक के लोग भाग ले सकते हैं. सैलरी की बात करें तो न्यूनतम 10000 से लेकर 50000 तक की इसमें मिलेगी. शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर आप संबंधित पद के लिए प्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. प्री रजिस्ट्रेशन देहरादून के सेवा योजन कार्यालय में 19 जून से शुरू हो चुके हैं. जिसके लिए आपको अनिवार्य रूप से बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण पत्र, और उनकी फोटोकॉपी, एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ लाना जरूरी है.

रोजगार मेला में लगने वाली नौकरी की लोकेशन देहरादून जिले के अलावा देहरादून और पूरे राज्य में रहेगी. देहरादून में सेलाकुई मोहब्बेवाला, लाल तप्पड़ ,डोईवाला, आईएसबीटी, आईटी पार्क के अलावा हरिद्वार और उत्तराखंड में कहीं और भी हो सकती है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया लंबे समय से लोकसभा चुनाव के चलते रोजगार मेले बाधित थे. अब आचार संहिता हटने के बाद एक वृहद स्तर पर रोजगार मेला देहरादून में लगाया जा रहा है. जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के के साथ-साथ नौकरियों की पूरी डिटेल और उसकी शैक्षिक अर्हता, उम्र सीमा, पदों की संख्या, मासिक सैलरी और जॉब लोकेशन के लिए अभ्यर्थी rojgarprayag.uk.gov.in अधिकृत वेबसाइट पर job fair ऑप्शन में जाकर पूरी जानकारी ले सकता है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here