सबसे पहले लिख्वार की टीम की तरफ से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले जांबाज सपूत मेजर हितेश खड़ायत को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Major Hitesh Khadayat Sena Medal
मेजर हितेश भारतीय सेना के उन जांबाजों में से हैं जिन्होंने आतंकियों पर कहर भी बरपाया और कईयों को मौत की नींद सुला दिया। इस अदम्य साहस और शौर्य की वजह से मेजर हितेश को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। मेजर हितेश साल 2022 में जम्मू में तैनात थे। इस दौरान आतंकियों की एक टीम ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया। सभी आतंकी हथियारों से लैस थे। भारतीय सेना द्वारा पहले आतंकियों को चेतावनी दी गई। इसके बाद भी आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद मेजर हितेश खड़ायत ने बिना वक्त गंवाए अपनी पोजीशन ले ली। उन्होंने तुरंत अपना कवर छोड़ दिया और आतंकवादियों पर काल की तरह बरस पड़े। आगे पढ़िए
उन्होंने एक आतंकवादी को नजदीक से मार गिराया। मौके पर मेजर ने एक के बाद एक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक आतंकवादी को जिंदा धर दबोचा। ये आतंकवादी घने पत्तों में छिपा हुआ था और उसने ओवर ग्राउंड वर्कर को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया हुआ था। मेजर ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना उसको जिंदा पकड़ लिया। इसके अलावा मौके से दो असॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया। इस अदम्य शौर्य, विशिष्ट बहादुरी और गजब के नेतृत्व प्रदर्शन के लिए मेजर हितेश खड़ायत को सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। लिख्वार की टीम की तरफ से Major Hitesh Khadayat Sena Medal को हार्दिक बधाई।