24.2 C
Dehradun
Sunday, November 10, 2024

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेन निरस्त, आप भी देख लीजिए पूरी लिस्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे प्रशासन ने जारी आदेश में कहा है कि यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 1 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाॅक दिए जाने के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है. रामनगर से 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी.यह गाड़ी अंबाला कैंट से चंडीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. चंडीगढ़ से 15, 22, 29 जुलाई एवं 5 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12528 चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट से चलायी जायेगी. यह गाड़ी चंडीगढ़ से अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. इसके अलावा वर्षा के पानी एवं बाढ़ के कारण इज्जतनगर मंडल के खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेल खंड पर गाड़ियों का संचलन बाधित हो गया था. रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के फलस्वरूप 10 जुलाई, 2024 को 20.40 बजे से खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है.

इन ट्रेनों का होगा संचालन-

  • 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का 11 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् संचलन प्रारम्भ हो गया.
  • 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05418/05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05391 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • इसके अलावा शाही-पीलीभीत खण्ड में काफी जलजमाव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेन निरस्त की गई हैं. टनकपुर से 12 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. सिंगरौली से 13 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15075 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here