14.8 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

अब पासपोर्ट के लिए पहाड़ से शहर नहीं दौड़ेंगे लोग, गोपेश्वर और कोटद्वार में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अगर आप भी विदेश यात्रा हेतु अपना पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए राहत देने वाली है. पासपोर्ट बनाने के लिए अब दूरस्थ और पर्वतीय जिलों के लोगों को देहरादून में बार- बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. जल्‍दी ही गोपेश्‍वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाले हैं. गढ़वाल सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बुधवार को विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से भेंट की और अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की. बलूनी ने कहा कि इससे उत्तराखंड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी.

उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं, पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी और उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी तथा समय व धन की बचत होगी. सांसद बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है. सांसद बलूनी ने कहा कि विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया है ,और भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए आश्वस्त किया है, कि शीघ्र ही मंत्रालय इस कार्रवाई करेगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here