अगर आप हल्द्वानी से पहाड़ का सफर करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, काठगोदाम में गौला पुल के रिनोवेशन का काम शुरू हो रहा है। यहां 27 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। पुलिस का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि कैसा रहेगा डायवर्जन प्लान।
Haldwani Route Divert Plan
अगर आप पहाड़ों से आ रहे हैं, तो गौला की ओर जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होंगे। यहां से वाहन कालटैक्स तिराहा होकर पनचक्की से लालडांठ और ऊंचापुल से होकर जाएंगे।
बरेली-रामपुर रोड से पहाड़ों को जाने वाले भारी वाहनों का रूट प्लान
- रामपुर रोड से पहाड़ जाने वाले सभी भारी वाहन पंचायत घर तिराहा से डायवर्ट होंगे। यहां से आरटीओ रोड होते हुए सभी भारी वाहन लालडांठ तिराहा से पनचक्की होकर काठगोदाम जाएंगे।
- पनचक्की की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होंगे। इसके बाद शीतल होटल तिराहा से पंचायतघर होते हुए आरटीओ रोड से लालडांठ की ओर जाएंगे। यहां से सभी भारी वाहन पनचक्की की ओर जाएंगे।
- अगर आप भारी वाहन में मोतीनगर से काठगोदाम जा रहे हैं, तो गन्ना सेंटर से पंचायत घर के बाद आरटीओ रोड से लालडांठ तिराहा होकर पनचक्की होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
- चोरगलिया रोड से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहन कुंवरपुर, खेडा चौराहा से डायवर्ट होंगे। इसके बाद गौलापुल होते हुए तीनपानी तिराहा-डिबेर कट-शीतल होटल तिराहा-पंचायत घर तिराहा-लालडांठ तिराहा-पनचक्की होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
- सब्जी मंडी से जाने वाले वाहन
- बड़ी सब्जी मंडी से पहाड़ को जाने वाले वाहन मंडी द्वितीय गेट-सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा-टीपीनगर तिराहा-पंचायतघर तिराहा-आरटीओ रोड-लालडांठ तिराहा से पनचक्की को जाएंगे।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
- पहाड़ से गौलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड और चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से कालटैक्स तिराहा-हाइडिल होने हुए जाएंगे।
- बरेली रोड से पहाड़ जाने वाले वाहन तीनपानी बाइपास तिराहा-मंडी तिराहा-मंगलपड़ाव होते हुए नैनीताल रोड की तरफ जाएंगे।
- रामपुर रोड से पहाड़ जाने वाले वाहन टीपीनगर तिराहा-आइटीआइ तिराहा-सिंधी चौराहा होकर नैनीताल रोड की ओर जाएंगे।
- चोरगलिया रोड से पहाड़ जाने वाले वाहन खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होंगे। यहां से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा-तीनपानी तिराहा से जाएंगे।