उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ों में भारी बारिश से कहीं भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि देखने को मिल रही है को मैदानी इलाकों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं।
Uttarakhand Weather Update 4 September
इस बीच मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ मैदानी जिलों में तेज धूप आने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा शहरों में गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है।
उत्तराखंड में इतनी सड़कें बंद
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 123 सड़क मार्ग बंद पड़े हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी बारिश से सबसे अधिक असर देहरादून पर पड़ा है। अकेले देहरादून में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग के अलावा दो राज्यमार्ग बंद हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग 11, पौड़ी गढ़वाल 18, उत्तरकाशी 11 और टिहरी में 15 मार्ग बंद हैं। अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में सात, चमोली में तीन, नैनीताल में तीन, चंपावत जिले में एक और ऊधमसिंह नगर में दो मार्ग बंद हैं।
Uttarakhand News: कैसे पकड़ा गया चमोली की बेटी का गुनहगार आरिफ? पुलिस की ‘बुलडोजर’ ट्रिक काम कर गई