उत्तराखंड में इन दिनों जगह जगह भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। इसके अलावा कहीं कहीं अतिवृष्टि यानी बादल फटने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। उधर, शहरी इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
Uttarakhand Weather Report 6 September
आज यानी 6 सितंबर को मौसम विभाग ने बागेश्वर, देहरादून, चमोली और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चंपावत और टिहरी गढ़वाल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया गया है कि 10 सितंबर तक प्रदेश में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
देहरादून में जलभराव की समस्या
उधर, देहरादून की बात करें तो गुरुवार को भी देहरादून में बारिश हुई। इससे पहले बुधवार को आशारोड़ी में 49.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा झाझरा में 31.3 मिमी, मालदवेता में 28.3 मिमी और सहस्रधारा में 30.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। देहरादून में दिनभर बारिश की वजहसे सड़कों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। आम लोग जाम के झाम से जूझते रहे।