25.5 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

Uttarakhand News: गढ़वाल के हिम्मतवाले ‘बौडा जी’, छत से लगाई छलांग; मुंह में दबोचे बच्चे को छोड़कर भागा खूंखार गुलदार

Uttarakhand News: बच्चे के बौडा जी यानी ताऊ जी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनकी हिम्मत देख गुलदार बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक जारी है। अब पौड़ी के द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ठआंगर गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। शुक्र है कि बच्चे के बौडा जी यानी ताऊ जी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनकी हिम्मत देख गुलदार बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया। 

Leopard attack on student in Dwarikhal

ठांगर गांव में मोहन सिंह का परिवार रहता है। उनका सात वर्षीय बेटा कार्तिक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। आज भी कार्तिक सुबह के समय अपनी छोटी बहन माही के साथ स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकला। तभी घर के कोने में घात लगाकर बैठे हुए गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया। इस दौरान घर की छत में कार्तिक के ताऊजी कुलदीप सिंह मौजूद थे। उन्होंने छत से नीचे दखा तो गुलदार ने कार्तिक को मुंह में दबोचा हुआ था। बगल में खड़ी माही रो रही थी। इसके बाद कुलदीप सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना छत से गुलदार के ऊपर छलांग लगा दी। इसके बाद पास में पड़े पत्थर से गुलदार के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद गुलदार झन्ना गया और कार्तिक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। 

थोड़ी देर बाद फिर लौटा गुलदार

गुलदार के हमले से कार्तिक के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद गुलदार उसी जगह पर दोबारा आ गया। इस वजह से वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, धूल भरी आंधी चलने की भी चेतावनी

Uttarakhand News: देहरादून के डीएम ने जो कहा वो किया, गांव जाकर दूर की लोगों की परेशानी; बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here