उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए Uttarakhand Employment News है। दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लेक्चरर के पदों के लिए 613 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इसके इच्छुक हैं, तो 18 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीफ 7 नवंबर है। हालांकि, परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं की गई है।
UKPSC Lecturer Recruitment
अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शुक्रवार से वेबसाइट पर आवेदन की विंडो ओपन होगी। इसके बाद आप भी संबंधित पद की तमाम जानकारी और जरूरी शर्तों को पढ़ सकते हैं। आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य अभ्यर्थियों, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 172.30 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 82.30 रुपये देने होंगे।
UKPSC Lecturer Recruitment All Detail
अगर आप लेक्चरर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नाकोत्तर की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। एक बार फिर से बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर आपको आवेदन करना होगा।
उत्तराखंड में बढ़ने वाले हैं जमीनों के दाम, 4 जिलों में प्रॉपर्टी के रेट सबसे अधिक; आप भी जानें