केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच यहां सुबह 11 बजे तक 17.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी तो कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज में मतदान किया। इस बीच मौसम साफ होने की वजह से नतदान केंद्रों पर वोटर्स की लाइन लगी हुई है।
Kedarnath Assembly By Election 2024
माना जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर अब भीड़ धीरे धीरे बढ़ेगी और शाम तक वोटिंग प्रतिशत 60 फीसदी तक जा सकता है। हर किसी की नजर इस बार केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हैं। दरअसल, भाजपा के लिए ये साख की लड़ाई है क्योंकि बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को पहले ही हार मिली है। ऐसे में इस बार आशा नौटियाल पर जीत का काफी दारोमदार होगा।
सभी कर रहे जीत का दावा
उधर, केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस भी जोर शोर से जीत का दावा कर रही है। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे त्रिभुवन चौहान भी अपनी तरफ से बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं। देखना होगा कि ये चुनाव किसके लिए खुशखबरी लेकर आता है।
देहरादून में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में छह छात्रों की मौत; मचा कोहराम