उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। इस बीच एक और भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक दोस्त की हालत बेहद गंभीर है। यह हादसा हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ।
Car accident in Haridwar four friends died
शनिदेव मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच दोस्त सवार थे, जो दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे थे। इस हादसे में कार सवार केयर सिंह (35), आदित्य (38) और मनीष (36) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, प्रकाश (40) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहींस कार सवार एक और शख्स महिपाल की हालत गंभीर है। महिपाल को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
कितने बजे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात के समय करीब 11:50 बजे हुआ। कार बहादराबाद की ओर से आ रही थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के 9 जिलों में बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, शीतलहर से सावधान रहें!
वाह! गढ़वाल के खवाड़ा गांव के आदित्य नेगी को बधाई, इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड