उत्तराखंड के कई जिले इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
School holiday in Tanakpur till 25th January
कई जगह कोल्ड डे कंडीशन जैसे हालात बन रहे हैं। यानी शीतदिवस की स्थिति गंभीर बन सकती है। इस बीच चंपावत जिले से एक खबर सामने आई है। शीतलहर के खतरे को देखते हुए चंपावत के टनकपुर क्षेत्र के संकुल आमबाग और संकुल चंदनी में 25 जनवरी तक 12 वीं तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि आज भी उत्तराखंड के 5 जिलों में कोहरा और शीतलहर से लोग खासे परेशान रहेंगे। मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर के दौरान आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। फिलहाल Tanakpur School Holiday का आदेश जारी कर दिया गया है।