अब देशभर के करोड़ों भक्तों को राम मंदिर दर्शन का इंतजार है। राम मंदिर का पूरा परिसर 70 एकड़ में तैयार रहा है। राम मंदिर को पारपंरिक नागर शैली में बनाया गया है।
Uttarakhand to Ayodhya Bus and Train
अब हम आपको बता रहे हैं कि उत्तराखंड से राम मंदिर कैसे पहुंचा जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के साथ ही देहरादून से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरूआत हो चुकी है। देहरादून से अयोध्या के लिए ये बस रोज सुबह 11.30 बजे रवाना हो रही है। अगले दिन सुबह 5.30 बजे बस अयोध्या पहुंच रही है। अयोध्या से ये बस दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए चलती है और अगले दिन सुबह 9 बजे ये बस वापस दून पहुंच रही है। अब बस के किराए की बात कर लेते हैं। देहरादून से अयोध्या बस का किराया 1095 रुपये है। देहरादून से अयोध्या की कुल दूरी 754 किलोमीटर है। इसलिए परिवहन निगम ने बस में दो ड्राइवर तैनात किए हैं। आगे जानिए पूरा रूट
Read Also: देहरादून में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 11 बच्चों का जन्म, किसी ने नाम रखा ‘सिया’, किसी ने रखा ‘राम’
देहरादून से बस हरिद्वार से होते हुए नजीबाबाद में प्रवेश करती है। नजीबाबाद से नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर, लखनऊ के बाद बाराबंकी को क्रॉस करते हुए ये बस अयोध्या पहुंच रही है। ऋषिकेश-हरिद्वार से भी अयोध्या के लिए बस सर्विस शुरू कर दी गई है। ऋषिकेश से रोडवेज बस शाम 7 बजे रवाना हो रही है। इसके बाद हरिद्वार से ये बस रात साढ़े 8 बजे रवाना हो रही है। अगले दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर ये बस अयोध्या पहुंच रही है। अयोध्या से शाम 5.30 बजे ये बस ऋषिकेश के लिए वापसी कर रही है। उधर खबर है कि उत्तराखंड से अयोध्या के लिए विशेष रेल सेवा भी शुरू होने जा रही है।
Uttarakhand to Ayodhya Train
माना जा रहा है कि 1 फरवरी को देहरादून से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ऐसी ही स्पेशल ट्रेन ऋषिकेश हरिद्वार से भी चलेंगी। ऋषिकेश से 8 फरवरी और हरिद्वार से 15 फरवरी को स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चलेंगी। कहा ये भी जा रहा है कि देहरादून से अयोध्या के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को चलेगी। 29 फरवरी को ऋषिकेश से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है। कुमाऊं मंडल से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग बढ़ रही है।