उत्तराखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखंड से ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके हैं। ऋषभ पंत, पवन नेगी, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों ने साबित भी किया कि पहाड़ में टैलेंट की कमी नहीं है।
Shashwat Rawat double century in Ranji Trophy
अब उत्तराखड का एक और सितारा क्रिकेट के आसमान में चमक रहा है। हम बात कर रहे हैं शाश्वत रावत की। शाश्वत रावत अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। शाश्वत रावत की इस पारी की बदौलत बड़ौदा ने ये मैच पारी और 18 रन से जीत लिया। शाश्वत रावत ने पहली इनिंग में 207 रनों की आतिशी पारी खेली। शाश्वत रावत ने अपनी पारी में कुल मिलाकर 21 चौके जड़े। शाश्वत रावत और शिवालिक वर्मा (188 रन) की पारी की बदौलत बड़ौदा ने पहली पारी में 482 रन बनाए। जवाब में खेलने आई हिमाचल की टीम ने पहली पारी में महज 184 रन बनाए। दूसरी पारी में हिमाचल की पूरी टीम 280 रन पर ऑलआउट हो गई। बड़ौदा ने पारी और 18 रनों से ये मैच अपने नाम कर दिया। शाश्वत रावत (Shashwat Rawat double century) कई बार बड़ौदा के लिए शानदार खेल दिखा चुके हैं। बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड को 2018 में मान्यता दी थी। इससे पहले उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर दूसरे राज्यों के लिए खेलते थे।
Read Also: उत्तराखंड में ऐसे डीएम भी हैं, सरकारी गाड़ी छोड़कर बस से मीटिंग में पहुंचे, खूब हुई तारीफ