लीजिए..उत्तराखंड राज्य को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। हम बात कर रहे हैं राधा रतूड़ी की।
IAS Radha Raturi Chief Secretary of Uttarakhand
जर्नलिज़्म ले अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधा रतूड़ी आज उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी बॉस बन गई हैं। राधा रतूड़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली है, जो बाद में उत्तराखंड की बहू बनी और ब्यूरोक्रेसी में सादगी और सौम्यता की मिसाल बन गई। पत्रकारिता से सफर शुरू करने वाली राधा रतूड़ी पहले इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस (IIS) और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के बाद इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) बनी। उन्होंने मुंबई से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस मुंबई से ट्रेनिंग। इसके अलावा वो इंडिया टुडे मैगजीन में भी काम कर चुकी हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के साथ साथ उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया था। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड में सच साबित हुई मौसम की भविष्यवाणी, यहां शुरू हुई बर्फबारी, 5 जिलों में अलर्ट जारी
राधा रतूड़ी के पिता बीके श्रीवास्तव सिविल सर्विसेज में ही थे और उन्होंने अपनी बेटी को भी इसकी तैयारी करने सलाह दी। आखिरकार राधा रतूड़ी ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। उन्हें पहली सफलता इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में मिली। इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। अगले ही प्रयास में राधा रतूड़ी ने एग्जाम क्रैक किया और आईपीएस बन गई। आईपीएस में चयनित होने के बाद 1987 में राधा रतूड़ी हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए गई। यहां उनकी मुलाकात 1987 बैच के ही IPS अनिल रतूड़ी से हुई। धीरे धीरे दोस्ती का सफर शादी तक पहुंचा। 1988 में राधा रतूड़ी ने एक बार फिर से यूपीएससी एक एग्जाम क्रैक किया और IAS बन गईं। यहां उनका अगला सफरनामा शुरू हुआ, जो आज उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनने तक पहुंच गया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड को IAS Radha Raturi के रूप में पहली महिला मुख्य सचिव भी मिल गई।