15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

Uttarakhand helicopter tour:अब हेली से करें आदि कैलास और 7 पर्वतों के दर्शन, 15 नवंबर को पहली उड़ान; जानें किराया

Uttarakhand helicopter tour: अब आप उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 17 से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलास, ओम पर्वत, पांडव पर्वत, कुंती पर्वत, पांडव किला, शेषनाग पर्वत और ब्रह्मा पर्वत के दर्शन कर सकेंगे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में पर्टन को अब नया आयाम देने की कोशिश हो रही है। अब आप उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 17 से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलास, ओम पर्वत, पांडव पर्वत, कुंती पर्वत, पांडव किला, शेषनाग पर्वत और ब्रह्मा पर्वत के दर्शन (Uttarakhand helicopter tour) कर सकेंगे। जी हां एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपको इन पवित्र जगहों की यात्रा कराई जाएगी। 

Uttarakhand helicopter tour

बताया जा रहा है कि इसे लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और रुद्राक्ष एविएशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। यह भी बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को पहली उड़ान संभावित है। आगे बात किराए की कर लेते हैं। 

Uttarakhand helicopter tour fare

बताया जा रहा है कि इन सातों पर्वत श्रंखलाओं का किराया 66 हजार रुपये रखा गया है।  जिसमें उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा 26 हजार रुपये प्रति यात्री की दर से सब्सिडी दी जाएगी। यानी आपको एक टिकट के लिए 40 हजार रुपये चुकाने होंगे। 

Uttarakhand helicopter tour all detail

फिलहाल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आदि कैलास और ओम पर्वत के लिए पांच दिवसीय पैकेज टूर चलाया जा रहा है। यह पैकेज पिथौरागढ़ से संचालित हो रहा है। अब नवंबर में आदि कैलास और ओम पर्वत समेत धार्मिक महत्व की सात चोटियों के हवाई दर्शन करवाने की तैयारी हो रही है। रुद्राक्ष एविएशन कंपनी का एमआइ-17 हेलीकाप्टर से यात्रियों को इन चोटियों का हवाई दर्शन कराए जाएंगे। एक उड़ान लगभग ढाई घंटे की होगी। 

अब देहरादून से अल्मोड़ा सिर्फ 45 मिनट, शुरु हुई हेलीकॉप्टर सेवा; जानिए किराया और टाइमिंग

जिस गढ़वाली गीत का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, उसका खूबसूरत टीज़र आ गया है; आप भी देखिए वीडियो

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here