अल्मोड़ा के मर्चूला में हुई बस हादसे में 36 लोगों की मौ हो गई। इस हादसे में पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के 10 और सल्ट तहसील के एक व्यक्ति की भी मौत हुई। सल्ड महादेव स्थित घाट पर इन सभी का अंतिम संस्कार किया गया। घाट पर एक साथ 11 चिताएं जलते देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
Almora Bus Accident Update
आपको बता दें कि धूमाकोट और शल्ट के कई क्षेत्रों का श्मशान घाट शल्ड महादेव में ही स्थित है। पौड़ी प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की गई। इस दौरान सभी मृतकों को अंतिम विदाई देने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान समेत एसएसपी लोकेश्वर सिंह भी इस दौराम मौजूद रहे। मर्चूला में हुए बस हादसे में बराथ मल्ला गांव के 6 लोगों की मौत हो गई। इस वजह से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया तो किसी ने अपने बेटे और बेटी को खो दिया। किसी सुहागन के माथे का सिंदूर उजड़ा तो किसी का भाई इस दुनिया से चला गया।
मृतकों के नाम
जिन मृतकों का अंतिम संस्कार शल्ड महादेव स्थित घाट पर किया गया। उनके नाम दिगोली निवासी शंका देवी, मंजेड़ा निवासी दर्शनलाल, पड़सोली निवासी शक्ति कुमार, देवलाड निवासी दीपांशु, ज्यूंदालु के विशाल व विशाल रावत, खेतू बाखल निवासी प्रवीण दत्त, कुलाई खांद की सलोनी नेगी और उसका चचेरे भाई प्रवीन नेगी, झरड़डाली निवासी नीरज ध्यानी, पातल तल्ला निवासी आयुष मैंदोलिया व बस चालक दिनेश हैं।
उत्तराखंड से हैरान कर देने वाली खबर, एक किशोरी के कारण करीब 20 युवक HIV पॉजिटिव: इलाके में दहशत
उत्तराखंड के इन जिलों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, कैसा रहेगा मौसम का हाल; आप भी जानिए