पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में छाई हुई हैं. नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. इन बेटियों में अब अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत दो सगी बहनों का नाम भी शामिल हो गया है. जिन्होंने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुई योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. उनकी इस उपलब्धि से अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों ने खुशी की लहर है. ओडिशा के भुवनेश्वर में 1 से 7 अगस्त तक योनेक्स आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें अल्मोड़ा की दो बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची. क्वार्टर फाइनल में उनका मैच कर्नाटक की दीपिका राज अदिति और पोननमा बीवी विधि की जोड़ी से हुआ.
इस मैच को मनसा और गायत्री ने उन्हें 19-21, 21-18 और 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर तमिलनाडु की प्रवंधिका आर और हाशिनी एस की जोड़ी को 7-21, 21-18, 21-18 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में उनका सामना तमिलनाडु की श्रीनिधि एन और रेशिका यू की जोड़ी से हुआ. इस फाइनल मुकाबले में दोनों बहनों की जोड़ी को 15-21, 16-21 से हर का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में पराजित रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत दोनों बहनें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वह प्रत्येक टूर्नामेंट में कोई न कोई पदक अवश्य अपने नाम कर अल्मोड़ा सहित उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहीं हैं.