कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, ये पंक्तियां उन युवाओं पर एकदम सटीक बैठती हैं जिन्होंने असफलता से डरकर मेहनत करना नहीं छोड़ा. आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी के अंकित कांडपाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने ईपीएफओ परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर विशेष उपलब्धि हासिल की है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने EPFO 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के भट्ट कॉलोनी निवासी अंकित कांडपाल ने 30 वीं रैंक हासिल कर 159 उम्मीदवारों के बीच अपनी विशेष जगह बनाई है. जिसके चलते उनका चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ है.
अंकित ने अपने स्कूली शिक्षा नैनीताल स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज एवं काठगोदाम स्थित सेंट पल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूर्ण की है. तत्पश्चात उन्होंने राजस्थान स्थित देश के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थान बिट्स पिलानी से 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसी बीच उन्होंने दिल्ली में कोचिंग संस्थान जॉइन करा. जिसके चलते उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है. अंकित लेखन, कोडिंग और कुकिंग में भी बेहद रूचि रखते हैं जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों समेत मित्रों को दिया है. अंकित की माता श्री माया कांडपाल गृहणी है जबकि उनके पिता श्री पी सी कांडपाल भारतीय स्टेट बैंक मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अंकित की बहन रितिका भी एक एमएनसी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है.