उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सेना का एक ट्रक सड़क पर पलट गया और उसकी चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया।
Truck overturns on Badrinath Highway
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सेना का एक ट्रक चमोली जिले के गौचर से रायवाला की तरफ जा रहा था। इस बीच करीब 11.30 बजे एनएचपीसी बैंड के पास अचानक ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। इस कारण एक जवान ट्रक के नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर लिया। शहीद हुए जवान का नाम हवलदार शैलेंद्र सिंह था। वे राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे।
ऐसे हुआ हादसा
उधर, चालक नायक दर्शन सिंह ने जानकारी दी है कि अचानक से ट्रक का प्रेशर खत्म हो गया था। ऐसे में ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। चढ़ाई होने की वजह से ट्रक पीछे की ओर जाने लगा। ऐसे में ट्रक में मौजूद जवानों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। अचानक ट्रक पलटा और एक जवान उसके नीचे आ गया। बताया गया है कि इस हादसे में अन्य जवानों को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
फर्जी डिग्री से सरकारी टीचर बनी 3 महिलाएं, हुई 5-5 साल की जेल; 10 हजार रुपये जुर्माना
धामी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले, 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए