बाबा केदार और बदरी विशाल की पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है रोजाना दोनों धामों में सुबह और शाम को होने वाली पूजा और विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है. आपको बता दें की 15 अप्रैल से शुरू हुई पूजा की ऑनलाइन बुकिंग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को एक करोड़ से भी अधिक की आय हुई है. ऑनलाइन पूजा और यात्रा के संबंध में तीर्थयात्री मंदिर समिति के कार्यालयों से जानकारी भी ले रहे हैं. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा के पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन पूजाओं के लिए भी बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजाओं के लिए श्रद्धालुओं ने 1,20,3725 (एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस) की बुकिंग कराई है. दोनों धामों में ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग से यह धनराशि मंदिर समिति के खाते में आई है. बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया है कि बदरीनाथ धाम के लिए 82,58,920 और केदारनाथ धाम के लिए 37,44,805 ऑनलाइन पूजाओं की धनराशि आई है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर 6981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग कराई है. इनमें से 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम के लिए और 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए विभिन्न पूजाओं को करने के लिए बुकिंग करवाई है.