15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

उत्तराखंड चुनाव से पहले बड़ी खबर..बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने छोड़ी पार्टी, थामा BJP का दामन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड मे लोकसभा चुनाव से पहले से पहले पार्टियों में अदला-बदली का सिलसिला लगातार जारी है. कुल मिलाकर कहें तो पार्टियों में नेताओं के आने और जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बीच उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली में राजेंद्र भंडारी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीएम पुष्कर सिंह धामी, दुष्यंत गौतम और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. वहीं, तीन दिन में आठ बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. फिर शनिवार को पार्टी का चर्चित चेहरा माने जाने वाली नेता कांगेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने इस्तीफा दे दिया. पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. तो वहीं, विकासखंड कोट के पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. इसके अलावा पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकसाल ने भी कांग्रेस छोड़ दी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here