उत्तराखंड की ख़ूबसूरत वादियां हर किसी को लुभाती हैं. बॉलीवुड के सितारों की भी ये फ़ेवरेट डेस्टिनेशन है. आपको बता दें की बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड में है. यहां अनुपम खेर अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे हैं. अनुपम खेर पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्व हिल स्टेशन लैंसडाउन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही पहाड़ की शांत फिजाओं में अनुपम खेर क्वालीटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. यहां की एक्टिविटी को वह सोशल मीडिया पर अपडेट भी कर रहे हैं. ताजा वीडियो उन्होंने अपनी मां के साथ डाला है. जिसमें वो अपनी मां के साथ जमकर हंसी ठिठोली करते हुए भी नजर आ रहे है.
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर लैंसडाउन में अपनी म्यूजिकल फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की शूटिंग कर रहे हैं. जहां उनके साथ उनकी मां दुलारी भी पहुंचीं हैं. इसी बीच अनुपम खेर ने फेसबुक पेज और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मजाकिया अंदाज में अपनी मां के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से कभी शूटिंग देखने की बात भी पूछते हैं. जिस पर उनकी मां कहती हैं उन्होंने आज पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग होते हुए देखी है. अनुपम खेर पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि उनके साथ 200 क्रू मेंबर की टीम लैंसडाउन पहुंची है. देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचकर मां भी बहुत खुश है. वहीं, अनुपम खेर की मां खुद से बुनी हुई स्वेटर बच्चों को गिफ्ट भी कर रही हैं.