उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दि बड़े हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इस बीच एक और बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के संजय वन के पास हुआ है।
Car and tractor trolley collide in Rudrapur
बताया गया है कि शादी से लौट रहे बारातियों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी युवक हल्द्वानी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह के बाद वे रुद्रपुर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा तफरी में राहगीरों ने कार सवार लोगों को रुद्रपुर के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रुद्रपुर के रहने वाले छह दोस्त एक कार से अपने किसी मित्र के शादी समारोह में शामिल होने हल्द्वानी गए थे। जब सभी घर वापस लौट रहे थे तो टांडा के जंगल में संजय वन के पास कार ट्रैक्टर से जा टकराई। इस हादसे में विनोद तिवारी और शशांक सुयाल की मौत हो गई। इसके अलावा उमेश भट्ट, आशीष कुमार, अमन आर्या और कमल भट्ट की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कल उत्तराखंड के 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट