पौड़ी कोटद्वार हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुमखाल के पास एक कार खाई में जा गिरी।
Car fell into ditch in Gumkhal
हादसे में 3 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एसडीआरएफ को इस बाबत खबर दी। एसडीआरफ बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंची। तुरंत ही घायलों को कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने गांव जा रहे थे। अचानक गुमखाल के पास गहड़ बैंड पर कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस और SDRF के जवान 200 मीटर गहरी खाई में उतरे और घायलों को वापस सड़क पर ले आए। स्ट्रेचर के जरिए घायलों को सड़क तक लाया गया। यहां बिना मौका गंवाए 108 की मदद से बेस अस्पताल भिजवाया गया। घायलों का नाम विनोद शर्मा, दीवान सिंह रावत, अवतार सिंह रावत बताए जा रहे हैं।