अगर आप भी इस साल अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ में चार धाम यात्रा जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़िए. चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने आगामी 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए है. सोमवार 20 मई को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. हालांकि सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद नहीं किए है, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आपको दर्शन के लिए 20 जून के बाद ही तारीख मिलेगी. क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी 20 जून तक के स्लॉट फुल है.
उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है. यात्रा शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं का सैलाब इस तरह उमड़ रहा है कि चारों धामों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में तो रात के समय भी श्रद्धालुओं का रैला नजर आ रहा है. रातभर बाबा केदार के जयकारों से केदारघाटी भी गुंजायमान हो रही है. चारधाम यात्रा के शुरू होने के 10 दिन के भीतर 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं. बता दें कि सरकार ने बीती 15 मई से चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है, जिस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश में रूके हुए है. ऐसे में कई बार श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोले जाने की मांग को लेकर हंगामा भी कर रहे है.