चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री ट्रेवल एजेंटों के झांसे में फंसकर फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिये यहां पहुंच रहे हैं. यहां आकर जब पुलिस उनके रजिस्ट्रेशनों की जांच कर रही है तो उनके रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये जा रहे हैं. फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिये यहां पहुंच रहे यात्रियों के कारण अत्यधिक भीड़ हो रही है. इस कारण कई बार व्यवस्थाएं भी पटरी से उतर रही हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फर्जीवाड़ा करने वाले टूर ऑपरेटर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्टेट के 123 श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया है. जिससे पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर 10 ट्रैवल कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसएसपी अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट की टीम बाईपास मार्ग पर लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी बीच पुलिस ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार के 123 श्रद्धालुओं को फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ पकड़ा है. श्रद्धालुओं की शिकायत पर सभी टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए उन्हें संबंधित शहरों में भेजा गया है. श्रद्धालुओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वार, ऋषिकेश, हैदराबाद,महाराष्ट्र और गूगल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई किया था. जिसकी एवज में उन्होंने अच्छी खासी रकम भी टूर ऑपरेटर को दी है.