देहरादून जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल (IAS Savin Bansal) ने जब से पदभार संभाला है, वे लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। अब आईएएस सविन बंसल ने तय किया है कि जिले के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। जल्द ही देहरादून के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू की जाएगा।
IAS Savin Bansal gave strict instructions
जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि एसी कमरों में नहीं बल्कि, लोगों के बीच पहुंचकर ही असर समस्या का पता चलेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से भी स्पष्ट रूप से कहा कि मौके पर जाकर ही क्षेत्रवासियों की समस्या सुनीं जाए। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शासकीय योजनाओ के लाभ से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही आईएएस सविन बंसल ने बड़े पैमाने पर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण के काम एक ही स्थान पर होंगे।
विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश
जिलाधिकारी IAS Savin Bansal ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले एवं क्षेत्र भ्रमण कर समस्या देखें, धरातल पर जनमानस की समस्या का समाधान करने हेतु प्रभावी कार्य करें। शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।