आखिरकार लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
Congress candidates declared in Uttarakhand
फिलहाल दो सीटों पर सस्पेंस अभी बाकी है। उधर बीजेपी ने भी दो सीटों पर सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है। कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दी है। उधर पौड़ी गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल को टिकट मिला है। अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा पर दांव खेला है। आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पौड़ी गढ़वाल सीट पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के नाम पर मंथन किया जा रहा था। आखिर में हाईकमान ने गणेश गोदियाल पर दांव खेला। अब उनके मुकाबले में बीजेपी किसे उतारेगी? अनिल बलूनी, मनीष खंडूड़ी या फिर कोई और? आने वाला वक्त तय करेगा।
Read Also: धामी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए