देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी दून एक्सप्रेस किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी। हालांकि, चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर कुछ आसामाजिक तत्वों ने टेलीफोन का पुराना खंभा रख दिया।
Conspiracy to overturn Naini Doon Janshatabdi
इस तरह नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई। इसके बाद ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद रेल लाइन से खंभे को हटाया गया। मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
चालक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेन के चालक ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर पहले ट्रैक पर अवरोधक खंभे को देखा। इसके बाद उसने इमरजेंस ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद चालक द्वारा पाइप को ट्रैक से हटाया गया और रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन को रोक दिया। करीब 15 मिनट ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। चालक ने कोतवाली पुलिस और रेलवे के उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दी।
मामले की जांच जारी
पुलिस को शक है कि कुछ युवक खंभे को काटकर ले जा रहे होंगे। इस दौरान मौके पर कोई आया होगा तो उन्होंने खंभे को पटरी पर ही छोड़ दिया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।