यह बात तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि दिल्ली देहरादून को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार है। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे पर एलिवेटेड कॉरिडोर भी लगभग तैयार है। अब सवाल ये है कि आखिर एलिवेटेड कॉरिडोर से मसूरी जाने वाले वाहन सीधा देहरादून में प्रवेश करेंगे तो ट्रैफिक कैसे संभलेगा? इसका जवाब भी सामने आ गया है। आगे पढ़िए
Delhi Dehradun Expressway
पर्यटन सीजन के समय दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से आने वाले अधिकतर वाहन मसूरी का रुख करते हैं। अगर एलिवेटड रोड होते हुए वाहन सीधे देहरादून में प्रवेश कर गए तो भीषण जाम की स्थिति पनप सकती है। खासतौर पर वीकेंड पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होता है। बड़ी वजह यह भी है कि मसूरी के लिए जो एकमात्र सड़क जाती है, वो देहरादून से होते ही गुजरती है। ऐसे में जाम की समस्या का पनपना लाजिमी है। अब इससे निपटने के लिए क्या किया जा रहा है, आइए आपको बताते हैं।
New Route for Mussoorie
इससे निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मसूरी के लिए एक वैकल्पिक मार्ग को तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में कुल 3,700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद मसूरी जाने वाले वाहन देहरादून के बीच से होकर नहीं जाएंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से मसूरी जाने वाले वाहन देहरादून न जाकर आशारोड़ी से झाझरा पहुंचेंगे। मसूरी के लिए वैकल्पिक मार्ग सुद्धोवाला से शुरू होकर मसूरी में लाइब्रेरी चौक के पास समाप्त होगा।
देहरादून में 11 नवंबर की काली रात, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान; अब चलेगा अधिकारियों पर चाबुक!
अब उत्तराखंड में कौन कितनी प्रॉपर्टी खरीद सकेगा? बड़े प्लान पर हो रहा है काम; पढ़िए डिटेल