29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: कांवड़ रूट की हर दुकान पर लगानी होगी नेमप्लेट, लिखना होगा मालिक का नाम और पहचान

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है. सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. कावंड यात्री हरिद्वार के लिए निकल पड़ेंगे, हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था व किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सरकार ने ठेली-फेरी लगाने वालों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए पुलिस महकमे को निर्देशित किया गया है. उत्तराखंड में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने ठेली-फेरी लगाने वालों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है. कांवड़ मार्ग पर या कांवड़ पटरी पर इस कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति जो अपनी पहचान छिपा कर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे या रेहड़ी, ठेली का संचालन नहीं कर सकेगा. क्योंकि इस को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कड़े आदेश जारी किए हैं. ऐसे सभी लोगों को आदेशित किया गया है कि वो अपने-अपने प्रतिष्ठान पर प्रोपराइटर का नाम, क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से लगाए. नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसको कांवड़ मार्ग से भी हटा दिया जाएगा.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि कांवड़ मेले के परिपेक्ष्य में जितने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण हैं और सभी सर्किल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि जितने भी कांवड़ मार्ग में होटलऔर ढाबे हैं, रेस्टोरेंट हैं या जो रेहड़ी ठेली लगी हैं उनके जो प्रोपराइटर हैं उनका नाम और जो उनका क्यूआर कोड और मोबाइल नंबरों को मेंशन करेंगे. एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान एक विशेष समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान छिपा कर हिन्दू नाम से अथवा हिन्दू देवी देवता के नाम से होटल, ढाबे रेस्टोरेंट आदि का संचालन का मामला सामने आने के बाद कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसको लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. आदेशों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी का कहना है कि पहले कई बार पहचान छिपाकर गतिरोध के मामले सामने आते रहे हैं, जिसको ध्यान में रखकर सावधानी बरती जा रही है. रूट डायवर्जन का प्लान 22 तारीख से स्टार्ट हो रहा है. ट्रैफिक ज्यादा होगा तो वन-वे सिस्टम चलाया जाएगा. वहीं बैरागी कैंप की ओर पूरी तरह से सारा ट्रैफिक मोड़ दिया जाएगा और जब भीड़ बढ़ेगी तो एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी की कॉल पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here